"बुद्धिमान व्यक्ति अपने दिमाग का मालिक होता है और मूर्ख इसका गुलाम"दोस्तों, "अगर आपका स्वयं पर पूरा नियंत्रण है, तो आपको वह क्षमता हासिल होगी जिसे बहुत ही कम लोग हासिल कर पाते हैं।” दोस्तों आगे बढ़ो और खुद के नज़रो में उठो, जिस दिन आप खुद के नज़रो में उठ गए उस दिन आप दुनिया के नज़रो में अपने आप उठ जाओगे।